रायपुर
तेलीबांधा तालाब में एक बार फिर से मछलियां मरने लगीं
22-Oct-2024 6:31 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 अक्टूबर। शहर के तेलीबांधा तालाब में एक बार फिर से मछलियां मरने लगीं हैं। निगम ने इन्हें बचाने पानी में घुलनशील आक्सीजन की मात्रा में वृद्धि करने एजेंसी के माध्यम से नैनो स्केल फाईको न्यूट्रींट्स का छिडक़ाव करने का अभियान तत्काल प्रभाव से प्रारंभ कर दिया है। आयुक्त ने विषय विषेषज्ञ अनुबंधित एजेंसी के संचालक आलोक महावर एजेंसी के अधिकारियों को तलब कर बचाव कार्य तेज करने कहा। जानकारी दी गई कि तालाब में नैनो स्केल फाईको न्यूट्रींट्स का छिडक़ाव करने से पानी में घुलनशील आक्सीजन की मात्रा में वृद्धि देखी जा रही है। नगर निगम जोन 3 स्वास्थ्य विभाग की टीम को तेलीबांधा तालाब के किनारो की सफाई निरंतरता से करवाने सतत मॉनिटरिंग करने कार्यपालन अभियंता अंषुल शर्मा को निर्देषित किया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे