रायपुर

पहले सुगम ऐप बंद अब दस्तावेज लेखक हड़ताल पर
22-Oct-2024 6:30 PM
पहले सुगम ऐप बंद अब दस्तावेज लेखक हड़ताल पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 अक्टूबर। दस्तावेज लेखक एंव स्टाम्प विक्रेता संघ सोमवार से अनिश्चित कालीन हडताल पर चला गया है। इससे त्यौहारी सीजन में संपत्ति खरीदी बिक्री के कारोबार पर बड़ा असर पडऩे के आसार हैं। इससे पहले सोमवार से ही पंजीयन पोर्टल सुगम भी तकनीकी खराबी के चलते बंद रहा है। ।

दस्तावेज लेखक संघ ये प्रदेश महासचिव विनोद शर्मा प्रदेश भर के दस्तावेज लेखक एंव स्टाम्प विक्रेता के अपनी कुछ जायज मांगो के पूरा करने महानिरीक्षक पंजीयन एण्ड मुद्रांक शासन का ध्यान आकृष्ट कराते रहे हैं। परन्तु कभी भी विचार नहीं किया गया। संघ ने पहले  माध्यम से एक दिवसीय, फिर एक सप्ताह काली पटटी लगाकर विरोध स्वरूप कार्य किया। सितम्बर में  तीन दिवसीय हड़ताल की नोटिस पर हमारी समस्यों को 15 दिवस के अंदर पूरा किये जाने का आश्वासन दिया गया था। परन्तु एक माह बाद भी मांगें अधूरी है। 

इस बीच  एक नई योजना (सुगम एप) को लागू कर दिया गया है। जो एक पारदर्शिता के नाम पर आम व्यक्ति के द्वारा घर बैठे रजिस्टी करा सकने का प्रचार किया जा रहा है। जो एक प्रकार से दस्तावेज लेखकों और स्टाम्प विक्रेताओं को बेरोजगार करने का उपक्रम प्रतीत हो रहा है। इसलिये अब हम शासन से अपनी आजीविका की सुरक्षा की गारंटी के साथ  समस्त दस्तावेज लेखकों एव स्टाम्प विक्रेताओं को पंजीयन विभाग में समायोजित करने की मांग के साथ अनिश्चित कालीन हडताल पर चले गए है।


अन्य पोस्ट