रायपुर

हथियार सप्लायर को अस्पताल में शिफ्ट कर वीआईपी सुविधाएं
22-Oct-2024 6:28 PM
हथियार सप्लायर को अस्पताल में शिफ्ट कर वीआईपी सुविधाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 अक्टूबर। हथियार सप्लाई के आरोप में जेलयाफ्ता आरोपी  को अंबेडकर अस्पताल में वीआईपी सुविधा देने का मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो भी  वायरल हुआ है । 23 सितंबर के गिरफ्तार इस हथियार सप्लायर को कथित रूप ले श्वसन (सांस) संबंधी शिकायत पर शनिवार को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती किया गया था। इसे हास्पिटल में भर्ती को लेकर कोर्ट से कोई आदेश नहीं थे। न ही बचाव पक्ष सेकोई आवेदन देने की सूचना है। ऐसे में उसे अस्पताल शिफ्ट करने को लेकर जेल प्रशासन की भूमिका पर संदेह जताया जा रहा है । इसका नाम लोकेश अग्रवाल बताया गया है। लोकेश पर ही एमडीएमए ड्रग के तस्कर प्रोफेसर गैंग को पिस्टल और अन्य हथियार सप्लाई करने का आरोप है। यहां बता दें कि इससे पहले जग्गी हत्याकांड के एक आरोपी को भी इसी तरह से अंबेडकर अस्पताल में रातों रात शिफ्ट किया गया था। इसका खुलासा होने के बाद उसे वापस जेल जाना पड़ा था।


अन्य पोस्ट