रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 अक्टूबर। आटो रिक्शा में बैठी महिलाओं से सावधान रहें। आटो में पहले से सवार बैठी महिलाएं पर्स पार करने वाली या जेबकतर कर अगले स्टाप या पहले उतर कर भाग सकती हैं। अब तक चोरी की इन वारदातों में लडक़ों का एकाधिकार रहा है। इन दोनों को पकड़ वा ने में एक अन्य आटो चालक ने सजगता का परिचय दिया।
ऐसी ही दो महिलाओं को पुरानी बस्ती पुलिस ने कल पकड़ा है। दोनों नागपुर निवासी हैं।
सोमवार को बी ब्लॉक मकान नंबर 410 शिव वाटिका अश्विनी नगर निवासी श्रीमतीअनीता कैलाश प्रसाद देवांगन (56)वर्ष ने आजाद चौक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। वह दोपहर अपनी बहन के साथ टिकरापारा से बुद्धेश्वर मंदिर तक आए। उसके बाद अनिता बुद्धेश्वर चौक से एक ऑटो रिक्शा में अश्वनी नगर के लिए रवाना हुई। उस ऑटो में दो पुरुष पहले से बैठे थे। मंगल होटल के पास दो महिलाएं लाखे नगर जाने सवार होकर अनिता के बगल में बैठ गई। लेकिन लाखे नगर में नहीं उतरी कुछ दूर जाकर अश्वनी नगर के आसपास उतरी।
उसी समय पीछे से एक ऑटो वाला आया और अनिता से कहा कि मैडम आप अपना पर्स चेक कर लो अभी अभी उतरीं दोनों महिलाएं चोरनी है । इस पर अनिता ने अपना बैग देखा तो पर्स नहीं था। पर्स में पांच हजार रूपए नगद थे। वह दोनों महिलाएं गायब हो गई थी।आसपास तलाश की तो दोनों महिलाएं एक किराना दुकान पर खड़ी थी। अनिता ने डायल 112 की मदद से दोनों चोर को पडक़र थाना लाई । दोनों महिलाओं की तलाशी लेने पर एक महिला के बैग से अनिता का पर्स मिला। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम पता हीराबाई खन्ना गायकवाड पति खन्ना गायकवाड (40), केसर कैलाश लोढे पति कैलाश लोढे (45)निवासी कन्हान वार्ड नंबर 3 पिपरी पटेल नगर मस्जिद के पास कन्हान नागपुर बताया। पुरानी बस्ती पुलिस ने धारा 303(2)के तहत पर्स जब्त कर दोनों को जेल भेजा।