रायपुर

एसी डिब्बे में लावारिस मिला मोबाइल आरपीएफ को सौंपा टीटीटाई ने
22-Oct-2024 6:26 PM
एसी डिब्बे में लावारिस मिला मोबाइल आरपीएफ को सौंपा टीटीटाई ने

रायपुर, 22 अक्टूबर। एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे में मिले मोबाइल को टीटीई ने आरपीएफ को सौंपा। भोपाल से दुर्ग लौट रही  12854 अमरकंटक एक्स्प्रेस के एसी कोच बी-2  में टीटीई वीवी. शास्त्री को एक मोबाइल फोन गिरा मिला। उन्होंने तुरंत रायपुर स्टेशन के कमर्शियल कंट्रोलर को सूचना दी। और फिर रायपुर पहुंचने पर रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी को सौंपा। आरपीएफ, फोन के धारक को पता कर रही है।


अन्य पोस्ट