रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 अक्टूबर। राज्य सरकार ने सूरजपुर दोहरे हत्या कांड की परिणति में एसएसपी एम आर अहिरे को हटा दिया है उनकी जगह 8वी बटालियन जगदलपुर के सेनानी प्रशांत ठाकुर को एसपी पदस्थ किया गया है। पिछले दिनों कांग्रेस के छात्र संगठन के दो नेताओं चंद्रकांत चौधरी, कुलदीप साहू ने अपने साथियों के साथ मिलकर जिले के हवलदार की पत्नी और बेटी की तलवार से काटकर नृशंस हत्या कर दी थी। इनमें से एक कुलदीप साहू जिला बदर था। अहिरे ,एक बार फिर पीएचक्यू वापस पदस्थ किए गए हैं।
इस फेरबदल पर वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने कहा, च्च्मैं तो सोचता हूं हटाने में थोड़ा लेट हो गया। पहले हटाना था, तुरंत हटाना था। जिस प्रशासन को अगर पूर्वानुमान नहीं हो सकता, इंटेलिजेंस नहीं हो सकता, उनको जिले का दायित्व नहीं संभालना चाहिए। आधी रात को उसको उसी पल हटाना था, लेट हो गया।
इस पर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा के नेता, मंत्री, विधायक ही सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा एसपी कलेक्टर बदलने से कानून व्यवस्था नहीं सुधरती। मुख्यमंत्री को चाहिए गृहमंत्री को बदले। क्योंकि उनसे प्रदेश की कानून व्यवस्था संभल नहीं रही है।