रायपुर

28 के बाद वेतन भुगतान के आदेश जारी
22-Oct-2024 4:25 PM
28 के बाद वेतन भुगतान के आदेश जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 अक्टूबर।
छत्तीसगढ़  वित्त विभाग ने सभी कार्मिकों के वेतन, मानदेय,पारिश्रमिक और मजदूरी का भुगतान दीपावली से पहले 28 अक्टूबर के बाद करने के आदेश जारी कर दिए है। वित्त सचिव मुकेश बंसल ने सभी सचिवों, संचालकों , कमिश्नर और कलेक्टरों को यह आदेश भेजा है। यह आदेश निगम मंडल आयोग और राज्य के अन्य उपक्रमों पर भी लागू होगा। 

इससे पहले मप्र ने कल यह आदेश जारी किया था। और उस आधार पर छत्तीसगढ़ के  कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा,पेंशनर महासंघ के अध्यक्ष वीरेंद्र नामदेव कर्मचारी नेता विजय कुमार झा द्वारा विगत सप्ताह किया गया था। छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग ने आज 22 अक्टूबर को वित्त निर्देश 24/2024 द्वारा आदेश जारी कर दीपावली को देखते हुए अक्टूबर माह का वेतन, पारिश्रमिक 28 अक्टूबर अथवा पक्षतवर्ती तिथि में वेतन हरण करने का विधिवत आदेश जारी कर दिया है। श्री झा ने कहा है कि इस वित्त विभाग के आदेश ने अर्थ शासकीय, स्वास्थ्य शासी संस्थाओं, विश्वविद्यालयों, नगर निगमों, निगम मंडलों, गृह निर्माण मंडल, विकास प्राधिकरणों आदि को भी अपनी आर्थिक स्थिति का आकलन करते हुए वेतन पारिश्रमिक भुगतान करने हेतु निर्देशित कर दिया है। हमारी मांग पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा किए गए पहल के लिए उन्हें साधुवाद ज्ञापित किया है।
 


अन्य पोस्ट