रायपुर

हांडीपारा मारपीट के चार हमलावर जेल भेजे गए
22-Oct-2024 4:23 PM
हांडीपारा मारपीट के चार हमलावर जेल भेजे गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 अक्टूबर।
मोमीनपारा में एचएमटी चौक हांडीपारा में   पुरानी रंजिश पर दो पक्षों के बीच मारपीट के आरोपी  जेल भेजे गए ।
रविवार रात  तुषार पंडित पिता सुनील पंडित  (37) ने रिपोर्ट दर्ज कराया था। पुलिस के अनुसार  आरोपी फरहान रजा ,सल्लू उर्फ सलमान,अदनान रजा, मोहम्मद हुसैन अक्सर देर रात्रि तक उसके घर के सामने बैठे रहते थे।  इन्हें कल रात  मना करने पर पुरानी रंजिश की बात को लेकर अश्लील गाली गलौज कर  धारदार वस्तु से दाहिने जांघ में मारकर चोट पहुंचाया।

पिताजी सुनील पंडित के  छुड़ाने पर उनके मुंह में मुक्का मारा जिससे उनका दांत टूट गया। थाना आजाद चौक पुलिस ने धारा 296, 115(2),118(1),351(2)3(5) बीएनएस दर्ज किया । और  सभी हमलावरों को को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड के लिए प्रस्तुत किया। इसी प्रकार फरहान रजा पिता शाहीद रजा (31)  मोमिनपारा की रिपोर्ट पर  सुनील पंडित के विरूद्ध भी  गाली गलौज कर किसी वस्तु से दाहिने आंख के ऊपर मारकर चोट पहुंचाने के धारा 296,115(2),351(2) बीएसएस कायम कर गिरफ्तार किया गया।
 


अन्य पोस्ट