रायपुर

गैगस्टर अमन साव कोर्ट में पेश तेलीबांधा पुलिस ने मांगा रिमांड
22-Oct-2024 4:18 PM
गैगस्टर अमन साव कोर्ट में पेश तेलीबांधा पुलिस ने मांगा रिमांड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 अक्टूबर।
तेलीबांधा शूट आउट के मास्टर माइंड अमन साव को पुलिस ने प्रोडक्शन आवेदन पर आज जेएमएफसी कोर्ट में पेश किया गया । दस दिन पहले चाईबासा झारखंड से गिरफ्तार साव पहले पांच दिन गंज पुलिस की रिमांड में रहने के बाद 28 अक्टूबर तक के लिए जेल भेजा गया था । इस बीच तेलीबांधा पुलिस के सोमवार को दिए आवेदन पर आज पेश किया गया । तेलीबांधा पुलिस अप्रैल में उद्योग भवन के पास हुए शूट आउट के मामले में उससे पूछताछ करना चाहती है । यह शूट आउट अमन के गुर्गों ने रोड कंस्ट्रक्शन फर्म पीआएए के भवन के सामने कंपनी के एक डायरेक्टर की हत्या के इरादे से किया था। इस मामले की तफ्तीश में पुलिस ने अब तक 18 आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजा है। 

एसएसपी संतोष सिंह ने सोमवार को ही कहा था कि अब तक की पूछताछ में अमन साव कि इंटरनेशनल गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के बीच कोई सीधा संपर्क, संबंध के प्रमाण नहीं मिले हैं। सिवा इसके की इनके कुछ शूटर दोनों के लिए काम करते हैं। सिंह ने बताया अब तक अमन साव से गंज थाने के अग्रसेन चौक रामसागरपारा में हुई वारदात पर पूछताछ की गई थी। यह पूछताछ उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर की गई थी। इसमें बहुत सी जानकारियां मिली है। आज हम उसे फिर से रिमांड पर लेकर शहर के दो अन्य थानों में दर्ज मामलों को लेकर भी पूछताछ करेंगे।

हां मैं चुनाव लडूंगा: कोर्ट परिसर में मीडिया से चर्चा करते हुए अमन साव ने झारखण्ड में विधासभा चुनाव लडऩे की पुष्टि की। उनसे कहा हां मैं चुनाव लडूंगा। इस पर अन्य सवालों पर नो कमेंट्स कहते हुए जय श्रीराम बोल कर कोर्ट  में दाखिल हुआ। बता दें कि शनिवार को अमन साव का बरखागढ़ विधानसभा क्षेत्र से नामांकन फार्म लेकर उसका वकील हेमंत सिकरवार रांची रवाना हुए थे। संविधान जेल मे रहकर चुनाव लडऩे की अनुमति देता है। जब तक की आरोप सिद्ध न हो जाए। इस मामले में अमन साव की एक याचिका पर झारखण्ड हाईकोर्ट में कल सुनवाई होनी है। 
 


अन्य पोस्ट