रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 अक्टूबर। आधी रात तक चौक पर बैठने और मना करने को लेकर हांडीपारा में युवकों के दो गुटों में कल रात मारपीट हुई।
मिली जानकारी के अनुसार फरहान रजा, अदनान रजा,मोहम्मद रजा,सलमान बीती रात एचएमटी चौक हांडीपारा (मोमिनपारा) में देर रात तक बतिया रहे थे। इन्हें देख तुषार पंडित(37) ने मना किया। इस पर उन लोगों ने हाथापाई,गाली गलौज कर चोटिल किया। तुषार ने रात पुरानी बस्ती थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं फरहान की रिपोर्ट पर तुषार के खिलाफ पुलिस ने काउंटर रिपोर्ट दर्ज किया है।
संतोषी नगर के ताज नगर निवासी दिनेश (बेटा)और बहू ललिता ने बाला राम देशलहरे (60) के साथ घरेलू बात पर गाली गलौज कप धमकी देकर मारपीट कर चोट पहुंचाया। बालाराम ने टिकरापारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। कल शाम चंडी नगर खम्हारडीह में वृद्ध दीन बंधु बाग (60) के घर पास महेंद्र धीवर गाली गलौज कर रहा था । इस पर मना करने पर महेंद्र ने गाली गलौज करते हुए हाथ मुक्के और डंडे से दीनबंधु से मार पीट की। विधानसभा इलाके के ग्राम भुरकोनी निवासी दो भाई सुरेश भारती,हरी भारती संपत्ति बंटवारे को लेकर एक दूसरे से मारपीट की । हरी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इन मामलों की संबंधित थाना पुलिस ने धारा 296,115-2,118-1, 351-2,3-5 के अपराध दर्ज कर लिया है।