रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 दिसंबर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ढिमरापुर पुल के समीप शुक्रवार को दोपहर लगभग 12:30 बजे एक बड़ा सडक़ हादसा हो गया। रेत से भरा एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिरकर पलट गया। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर पर सवार कुल सात श्रमिक घायल हुए हैं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, दो श्रमिकों को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि शेष पाँच को मामूली चोट पहुँचा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर रेत परिवहन करते हुए ढिमरापुर से उर्दना की ओर जा रहा था। पुल के पास सामने से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के प्रयास में चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके परिणामस्वरूप ट्रैक्टर पुल की रेलिंग तोडक़र नीचे पलट गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रैक्टर के पलटते ही पाँच श्रमिक वाहन से दूर जा गिरे, जबकि दो श्रमिक पलटे हुए ट्रैक्टर और रेत के नीचे दब गए थे।
स्थानीय नागरिकों ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए बचाव कार्य शुरू किया और दबे हुए श्रमिकों को बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा। सभी घायल श्रमिकों को त्वरित उपचार के लिए रायगढ़ स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, गंभीर रूप से घायल दोनों श्रमिकों के पैरों में चोटें आई हैं और उनका सघन उपचार जारी है।
इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी, सुखनंदन पटेल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, हमें ढिमरापुर रोड पर ट्रैक्टर पलटने की जानकारी मिली थी। कुल सात लोग इस ट्रैक्टर में सवार थे, जिनमें से दो को गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वाहन चालक और घायलों के नाम की पहचान की जा रही है। घटना के विस्तृत कारणों और लापरवाही की जाँच जारी है।


