रायगढ़

सारडा एनर्जी के खिलाफ ग्रामीण कर रहे आंदोलन, खदान में खुदाई 17 दिनों से बंद
03-Feb-2023 6:41 PM
सारडा एनर्जी के खिलाफ ग्रामीण कर रहे आंदोलन, खदान में खुदाई 17 दिनों से बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 3 फरवरी। सारडा एनर्जी कोड ब्लॉक तमनार में विगत 16 जनवरी  से ग्रामीणों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना किया जा रहा है जिससे सरदा एनर्जी कोयला खदान विगत 17 दिनों से बंद है।

आंदोलन कर रहे ग्रामीणों का आरोप है कि सारडा एनर्जी द्वारा  ग्रामीणों से किए गए अपने वादों को पूरा नहीं किया जा रहा है जैसे सडक़ बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ्य मुद्दे पर सीएसआर द्वारा काम कराया जाना एवं प्रभावित क्षेत्र के प्रत्येक परिवार से एक आदमी को कंपनी में स्थाई नौकरी की मांग की जा रही है जो कंपनी द्वारा अब तक पूरा नहीं किया गया है वहीं एक तरफ ग्रामीणों द्वारा अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं जिसमें सराईपाली गारे मोरा गांव बाजार मुड़ा करवाही एवं अन्य प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण शामिल हैं।


अन्य पोस्ट