राष्ट्रीय

मुंबई, 5 मई | महाराष्ट्र में कोविड-19 की वजह से एक ही दिन में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या एक बार फिर से 900 के आंकड़े को पार कर गई, जिसके बाद यहां अभी तक संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या 72,000 से अधिक हो चुकी है। राज्य में ताजा कोरोना मामलों में भी उछाल देखा गया है। हालांकि बुधवार को मुंबई की स्थिति में कुछ सुधार देखने को मिला। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
मंगलवार को 891 मौतों की तुलना में बुधवार को राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 920 लोगों ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद यहां मरने वालों की संख्या 72,662 तक पहुंच चुकी है।
प्रदेश में नए संक्रमणों की संख्या फिर से 50,000 के स्तर से ऊपर रही। मंगलवार को जहां 51,880 मामले सामने आए थे, वहीं बुधवार को 57,640 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए। इसके बाद अब राज्य में कुल कोरोना मामलों की संख्या 48,80,542 तक पहुंच गई है।
मुंबई की स्थिति में कुछ राहत जरूर देखी गई है और नए मामले 5,000 के स्तर से नीचे 3,882 दर्ज किए गए हैं। अब यहां कुल मामलों की संख्या 6,0,057 हो गई है। देश की वाणिज्यिक राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 77 लोगों ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद यहां संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या 13,511 हो गई है।
चौथे दिन, राज्य में मृत्युदर 1.49 प्रतिशत पर स्थिर रही, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या मामूली घटकर 641,569 हो गई है।
इस बीच, 57,006 पूरी तरह से ठीक हो चुके मरीज घर लौट गए, जिससे अब तक ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 41,64,098 हो गई है।(आईएएनएस)