राष्ट्रीय
चोट के कारण सोनम एशिया कुश्ती चैंपियनशिप से हटीं
12-Apr-2021 3:49 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 12 अप्रैल | पहलवान सोनम मलिक चोटिल होने के कारण इस महीने अलमाती में होने वाले एशिया कुश्ती चैंपियनशिप से हट गई हैं।
एशिया चैंपियनशिप का आयोजन 13 से 18 अप्रैल तक होना है।
महिला टीम के मुख्य कोच कुलदीप मलिक ने आईएएनएस से कहा, "स्थानीय मेडिकल विशेषज्ञ से परामर्श के बाद सोनम को इस टूर्नामेंट से ब्रेक देने का फैसला किया गया है।"
मलिक के अनुसार सोनम को एशिया ओलंपिक क्वालीफायर्स में सेमीफाइनल मुकाबले के वक्त ही चोट लगी थी लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए मैच जीत ओलंपिक कोटा हासिल किया था।
कोच ने कहा, "मुझे भरोसा है कि वह जल्द स्वस्थ हो जाएंगी। राष्ट्रीय टीम 19 अप्रैल को वापस आएगी लेकिन सोनम जल्द ही स्वदेश लौट जाएंगे।" (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे