राष्ट्रीय

सीधी, 16 फरवरी | मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुए हादसे में मरने वालों में अधिकांश युवा हैं, जो रेलवे की परीक्षा देने जा रहे थे। वे नौकरी पाने की परीक्षा तो नहीं दे पाए साथ ही जिंदगी की परीक्षा में हार गए। सीधी से सतना की ओर जा रही बस एक बड़े हादसे का शिकार बनी है। बस बाणसागर बांध की नहर में समा गई। इस बस की क्षमता 32 सवारियांे की थी, मगर उसमें 50 से ज्यादा लोग सवार थे। इनमें अधिकांश युवा थे, जो सतना में आयोजित रेलवे की परीक्षा देने जा रहे थे। बस से जो सामान मिला है, वह इसकी गवाही दे रहा है। आमतौर पर सीधी से रीवा व सतना जाने वाली बसें खाली रहती हैं, मगर परीक्षा के कारण ज्यादा ही भरी थी।
बताया गया है कि बस को छुहिया घाटी से होकर सतना जाना था, मगर जाम होने के कारण इस बस को नहर के रास्ते से ले जाया गया। बस तेज रफ्तार से थी और गति अवरोधक को पार करते ही बस का संतुलन बिगड़ा और सीधी नहर में जा समाई। नहर में पानी अधिक होने के कारण बस गिरते ही एक पल में डूब गई।