राष्ट्रीय
भाजपा ने असम से बिस्वजीत को राज्यसभा का दिया टिकट
15-Feb-2021 3:46 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 15 फरवरी | भारतीय जनता पार्टी ने असम की एक राज्यसभा सीट के उपचुनाव और तेलंगाना की दो विधान परिषद सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। भाजपा ने असम से बिस्वजीत दैमरी को राज्य सभा का टिकट दिया है। इसी तरह तेलंगाना की महबूबनगर-रंगारेड्डी हैदराबाद ग्रेजुएट एमएलसी सीट से एन राम चन्दर राव को और वारंगल- नलगोंडा ग्रेजुएट सीट से गूज्जूला प्रेमेंद्र रेड्डी को टिकट दिया है। यह जानकारी बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने दी है। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे