राष्ट्रीय

मुझे और मेरे पिता को अपने घर में बंद किया गया: उमर अब्दुल्ला
14-Feb-2021 1:01 PM
मुझे और मेरे पिता को अपने घर में बंद किया गया: उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर दावा किया है कि उन्हें अपने घर में ही बंद कर दिया गया है.

उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा, ''अगस्त 2019 के बाद का यह नया जम्मू-कश्मीर है. हमें बिना कुछ बताए अपने घर में बंद कर दिया गया है. यहाँ तक कि मेरे पिता, जो कि लोकसभा सांसद हैं, उन्हें भी बंद कर दिया गया है. मेरी बहन और बच्चों को उनके साथ बंद कर कर दिया गया है.''

उमर अब्दुल्ला ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है, ''लोकतंत्र के आपके इस नए मॉडल का मतलब है कि हमें बिना कुछ बताए घरों में बंद रखा जाएगा लेकिन हद तो यह है कि घर में काम करने वाले स्टाफ़ को भी नहीं आने दिया जा रहा. इसके बाद भी आप हैरान होकर कहते हैं कि मैं अब भी ग़ुस्से में क्यों हूं.''

उमर अब्दुल्ला के इस ट्वीट पर श्रीनगर पुलिस के नाम के एक ट्विटर अकाउंट से जवाब दिया गया है जिसे ख़ुद अब्दुल्ला ने भी शेयर किया है.

इसमें लिखा गया है, ''आज लेथपोरा आतंकवादी हमले की दूसरी बरसी है. रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) पूरी तरह से बंद है. ख़ुफ़िया सूचना के आधार पर वीआई और जिनकी सुरक्षा को लेकर ख़तरा है, उनकी आवाजाही पर पाबंदी लगाई गई है. इसकी जानकारी पहले ही दे दी गई थी कि आज कहीं जाने की योजना ना बनाएं.''

इस ट्वीट के जवाब में उमर अब्दुल्ला ने लिखा है कि उन्हें ये भी नहीं पता है कि ये ट्विटर अकाउंट सही है या फ़र्ज़ी. अगर सही है तो मुझे ये बताएं कि किस नियम के तहत मुझे हाउस अरेस्ट किया गया है. उमर ने कहा,''आप मुझे सलाह दे सकते थे कि मैं घर से बाहर नहीं जाऊं. आप मुझे सुरक्षा के नाम पर घर में बंद नहीं कर सकते.''  (bbc.com)


अन्य पोस्ट