राष्ट्रीय

हरियाणा : पांच पहलवानों की हत्या की जांच के लिए एसआईटी गठित
13-Feb-2021 7:53 PM
हरियाणा : पांच पहलवानों की हत्या की जांच के लिए एसआईटी गठित

चंडीगढ़, 13 फरवरी| हरियाणा पुलिस ने शनिवार को रोहतक शहर में एक दंपति सहित पांच पहलवानों की हत्या की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया। उन्होंने प्रमुख संदिग्ध सुखविंदर पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया। पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने मीडिया को बताया, "मामले की जांच करने और संदिग्ध को गिरफ्तार करने के लिए दो डीएसपी युक्त एक एसआईटी का गठन किया गया है।"

शर्मा ने कहा कि प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि मनोज ने एक शिकायत पर सुखविंदर को नौकरी से निकाल दिया था।

मृतकों में सोनीपत के सरगथला गांव के निवासी मनोज कुमार, उनकी पत्नी साक्षी, पूजा, कुश्ती कोच सतीश कुमार और प्रदीप मलिक शामिल हैं।

इस घटना में साक्षी का तीन साल का बेटा और अमरजीत घायल हो गया। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट