राष्ट्रीय
मप्र में लव जिहाद के 23 मामले सामने आए
12-Feb-2021 8:36 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भोपाल, 12 फरवरी | मध्य प्रदेश धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए धर्म स्वातं˜य अध्यादेश लागू हुए एक माह हो चुका है और इस अवधि में लव जिहाद के 23 मामले सामने आए हैं। राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सवांददाताओं से चर्चा के दौरान बताया कि बीते एक माह की अवधि में राज्य में 23 मामले धर्म स्वातं˜य अध्यादेश के तहत आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामले सात भोपाल संभाग में सामने आए हैं। इसके अलावा जबलपुर व रीवा में चार-चार और ग्वालियर में तीन मामले दर्ज किए गए हैं।
ज्ञात हो कि राज्य में धर्म स्वातं˜य अध्यादेश जनवरी में अस्तित्व में आया है। इस कानून के तहत बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराकर विवाह करने या करवाने वाले को एक से 10 साल तक की सजा का प्रावधान है। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे