राष्ट्रीय

नांदेड़ में धरे गए खालिस्तानी एक्टिविस्ट को भेजा गया पंजाब
09-Feb-2021 2:18 PM
नांदेड़ में धरे गए खालिस्तानी एक्टिविस्ट को भेजा गया पंजाब

नांदेड़ (महाराष्ट्र), 9 फरवरी | एक कथित खालिस्तानी एक्टिविस्ट को महाराष्ट्र के नांदेड़ से पकड़ने के बाद पंजाब भेज दिया गया, जहां वह कुछ मामलों में राज्य पुलिस द्वारा वांछित था। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सरबजीत सिंह कीरत के रूप में पहचाने गए आरोपी को 7 फरवरी की देर रात नांदेड़ पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा और पंजाब अपराध जांच विभाग द्वारा एक संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया था।

नांदेड़ पुलिस अपराध शाखा के एक अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने का अनुरोध करते हुए आईएएनएस को बताया कि गिरफ्तारी के बाद, लुधियाना के रहने वाले कीरत को ट्रांजिट रिमांड के लिए स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया गया था और सोमवार को उसे पंजाब भेज दिया गया।

अन्य बातों के अलावा, कीरत पंजाब पुलिस द्वारा कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने, सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने के मामले में वांछित था। (आईएएनएस)
 


अन्य पोस्ट