राष्ट्रीय

उप्र : शख्स ने पत्नी, बेटी की हत्या की
08-Feb-2021 8:15 PM
उप्र : शख्स ने पत्नी, बेटी की हत्या की

बागपत, 8 फरवरी | एक दिल दहला देने वाली घटना में बागपत के एक 30 वर्षीय व्यक्ति ने सोमवार को अपनी गर्भवती पत्नी और नाबालिग बेटी की हत्या कर दी। शख्स नाई का काम करता था। घटना के बाद वो पुलिस स्टेशन गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया।

घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गायत्री पुरम इलाके में हुई।

सर्किल अधिकारी एमएस रावत ने कहा कि आरोपी गुलफाम कैंसर से पीड़ित है।

रावत ने कहा, सोमवार को गुलफाम और उसकी पत्नी मुस्कान (22) के बीच बहस हुई थी, जिसके बाद उसने उसकी और चार साल की बेटी आयत की गला दबाकर हत्या कर दी।

पुलिस अधिकारी ने कहा, मृतक महिला, गुलफाम की तीसरी पत्नी थी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट