राष्ट्रीय
बंदर की हत्या के आरोप में 2 गिरफ्तार
07-Feb-2021 4:03 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भदोही (उत्तर प्रदेश), 7 फरवरी | भदोही जिले में सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के फत्तूपुर में कथित तौर पर दो बंदरों की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस सिलसिले में एक एफआईआर वन रेंजर ऋकेश कुमार मिश्रा ने दर्ज कराई है। इस मामले में बुलंद अंसारी और उनके भाई मोहसिन अंसारी को गिरफ्तार किया गया है।
यह घटना स्टेशन रोड पर इस्टर्न कॉर्पेट्स के परिसर में शनिवार को हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बंदर की शुक्रवार रात और दूसरे की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई।
मिश्रा ने कहा कि कुछ स्थानीय लोगों ने घटना का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
मिश्रा ने कहा कि आगे की कार्रवाई की जा रही है। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे