राष्ट्रीय

जम्मू में शीर्ष आतंकवादी गिरफ्तार
06-Feb-2021 7:27 PM
जम्मू में शीर्ष आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू, 6 फरवरी | जम्मू कश्मीर पुलिस ने शनिवार को जम्मू से आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-मुस्तफा (एलईएम) के स्वयंभू प्रमुख को गिरफ्तार किया। आतंकवादी की पहचान एलईएम के प्रमुख हिदायतुल्लाह मलिक के रूप में की गई है, जो प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (खीट) का एक फ्रंट संगठन है।

पुलिस ने कहा, "शोपियां जिले के एक आतंकवादी मलिक को जम्मू और अनंतनाग पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया है।"

"उक्त आतंकवादी लश्कर-ए-मुस्तफा का प्रमुख है, जो कश्मीर घाटी में जैश-ए-मोहम्मद का एक प्रमुख संगठन है।"

पुलिस ने कहा कि कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और आगे की जांच जारी है।

पुलिस ने यह भी कहा कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान यह पता चला है कि वे जम्मू में आतंकी कार्रवाई करने की योजना बना रहे थे।  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट