राष्ट्रीय
.jpg)
फोन में सबसे परेशान करने वाली चीज़ होती है, इसका स्लो चलना या हैंग होना. कई मामलों में ऐसा भी होता है कि आपके पास जो फोन है वह बहुत स्लो चलता है, और उसी जगह आपके दोस्त के पास वही फोन है जो बिना रुके चलता है. फोन के स्लो होने का मुख्य कारण फोन स्पेस फुल होना भी हो सकता है. जी हां जब आपके फोन में ज़रूरत से ज़्यादा स्पेस भर जाती है, तो फोन स्लो हो जाता है. अगर आपका फोन पूरी तरह से भरा हुआ है तो वह बार-बार हैंग होगा और स्लो हो जाएगा. कई बार ऐसा भी होता है कि फोन में कुछ ऐसी चीजें स्टोर हो जाती हैं, जिसके बारे हमें मालूम भी नहीं होता है और यह स्पेस घेर लेती हैं.
लेकिन इससे छुटकारा पाने के कई आसान तरीके भी हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही तरीकों के बारे में जिससे आप फोन के स्पेस को खाली कर के उसकी स्पीड बढ़ाया जा सकता है...
>>अगर आप चाहते हैं कि आपका मोबाइल कभी हैंग न हो तो हफ्ते या कम से कम महीने में फोन स्पेस की सफाई ज़रूर कर लें. या हो सके तो फोन के ज़रूरी डेटा का बैकअप लेकर फैक्ट्री रिसेट कर लें. (ध्यान रहे फैक्ट्री रिसेट करने से आपके फोन का सारा डेटा डिलीट हो जाता है)
>>इसके साथ ही मोबाइल अपडेट आने पर उसके सिस्टम को भी अपडेट करते रहें. सिस्टम अपडेट रहने से फोन स्मूथ चलता है.
>>हमारे फोन में कई सारी ऐप्स होती हैं, लेकिन हम इस्तेमाल कुछ ही ऐप्स का करते हैं. तो ऐसे में जब भी कोई ऐप डाउनलोड करें और फिर उसका इस्तेमाल लगभग न के बराबर हो जाए तो उसे डिलीट कर दें. क्योंकि जिन ऐप का यूज़ नहीं है वो व्यर्थ डेटा खर्च करते हैं और स्पेस घेरते है, जिससे आपका फोन स्लो होता है.
>>स्टोरेज के मामले में अब कंपनियां फोन में ज़्यादा स्टोरेज देने लगी हैं. ऐसे में हम जो कुछ भी पाते हैं सेव करते रहते हैं. लेकिन डेटा ज्यादा सेव होने से भी परेशानी होने लगती है. इसलिए आपके मोबाइल में जो भी जरूरत के मैसेज, जीआईएफ, गेम, वीडियो, फोटो न हों उन्हें तुरंत डिलीट कर दें. इससे स्टोरेज में स्पेस होने से मोबाइल आसानी ऑपरेट होने लगेगा. जो भी बड़ी-बड़ी फाइल जरूरत की न हो उन्हें डिलीट करना ही सही समझे.
>>जानकारी के लिए बता दें कि सबसे ज़्यादा स्टोरेज फोटो और वीडियो घेरती हैं. उन्हें आप ऑनलाइन क्लाउड बैकअप में रख दें. फिर आप मोबाइल से डिलीट कर सकते हैं. बैकअप रखने से आप उन्हें कभी भी एक्सेस कर सकते हैं. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज़18 हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है.)