राष्ट्रीय

नीता अंबानी ने स्तन कैंसर क्लिनिक का उद्घाटन किया
05-Feb-2021 8:22 AM
नीता अंबानी ने स्तन कैंसर क्लिनिक का उद्घाटन किया

(File Photo: IANS)


मुंबई, 5 फरवरी | विश्व कैंसर दिवस के मौके पर नीता एम. अंबानी ने गुरुवार को यहां स्थित सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में 'वन-स्टॉप ब्रेस्ट क्लीनिक' का उद्घाटन किया। स्तन कैंसर के साथ विश्व स्तर पर महिलाओं में और साथ ही मुंबई में कैंसर का सबसे आम रूप होने के नाते, क्लिनिक का उद्देश्य स्तन की संभावित या सिद्ध बीमारी के साथ किसी भी महिला को दो घंटे में एक व्यापक मूल्यांकन, निदान और उपचार मार्ग प्राप्त करने में मदद करना है।

नीता अंबानी ने इस मौके पर कहा, हमने एक ऑन्कोलॉजी सर्विस विकसित की है। स्तन कैंसर दुनियाभर में महिलाओं में सबसे आम कैंसर है और भारतीय महिलाओं में से 14 फीसदी कैंसर पीड़ित शहरी क्षेत्रों में हैं।

एचएनआरएफएच के सीईओ डॉ. तरंग गिनाचंदानी ने कहा कि मरीजों को मानसिक और भावनात्मक आघात से उबारने का प्रयास होगा। अस्पताल में वन-स्टॉप समाधान दिया जाएगा।
(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट