राष्ट्रीय
हिमाचल पुलिस ने दिल्ली में एक अफ्रीकी से 6 किलो हेरोइन जब्त की
04-Feb-2021 8:22 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
शिमला, 4 फरवरी | हिमाचल प्रदेश पुलिस ने दिल्ली में एक घर से 6.297 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है और इस सिलसिले में अवैध रूप से भारत में रह रहे एक अफ्रीकी को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) संजय कुंडू ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कुल्लू से नौ सदस्यीय पुलिस दल ने मंगलवार को एक घर पर छापा मारा और 30 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की।
कुंडू ने कहा कि यह राज्य पुलिस द्वारा हेरोइन का सबसे बड़ी जब्ती है। छापेमारी बंजार के दो निवासियों से पूछताछ के आधार पर की गई, जिन्हें 30 जनवरी को नशीले पदार्थों की आपूर्ति के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
उन्होंने कहा कि 38 वर्षीय अफ्रीकी बिना वीजा के दिल्ली में रह रहा था। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे