राष्ट्रीय
जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम पर अमित शाह राज्यसभा में पेश करेंगे संशोधन विधेयक
04-Feb-2021 1:36 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 2 फरवरी | गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) अध्यादेश, 2021 की जरूरत पर प्रकाश डालते हुए भाषण देंगे। साथ ही वे जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 में संशोधन के लिए विधेयक भी पेश करेंगे। इसके अलावा सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी। बुधवार को भुवनेश्वर कलिता ने कहा था, "राष्ट्रपति को इन शब्दों में धन्यवाद दिया जाना चाहिए कि इस सत्र में सम्मिलित हुए राज्यसभा के सदस्य राष्ट्रपति के अभिभाषण के लिए बहुत आभारी हैं, जो उन्होंने संसद के दोनों सदनों को दिया।"
साथ ही रेलवे, शहरी विकास और वन की स्थायी और विभाग संबंधी समितियां अपनी रिपोर्ट उच्च सदन को सौंपेंगी। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे