राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री रविवार को असम का दौरा करेंगे
03-Feb-2021 9:13 PM
प्रधानमंत्री रविवार को असम का दौरा करेंगे

गुवाहाटी, 3 फरवरी | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को असम का दौरा करेंगे और सोनितपुर जिले के ढेकियाजुली में जनसभा को संबोधित करेंगे। एक पखवाड़े के भीतर पूर्वोत्तर राज्य का यह उनका दूसरा दौरा है। राज्य के स्वास्थ्य और वित्त मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को यह जानकारी दी। राजनीतिक हलकों में कहा जा रहा है कि एक पखवाड़े में प्रधानमंत्री की असम की दूसरी यात्रा सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के लिए विधानसभा चुनाव अभियान का हिस्सा है।

सरमा ने कहा कि ढेकियाजुली से, मोदी बिश्वनाथ चाराली और चराइदेव में दो मेडिकल कॉलेजों की नींव रखेंगे और राज्य के राजमार्गो को अपग्रेड करने के लिए 'असम माला' परियोजना शुरू करेंगे।

सरमा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी शनिवार को गुवाहाटी का दौरा करेंगी, जहां राज्य के लगभग आठ लाख चाय बागान श्रमिकों में से प्रत्येक को 3,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी

असम माला योजना के तहत, राज्य लोक निर्माण विभाग 15 वर्षो में 5,000 करोड़ रुपये की लागत से 2,500 किलोमीटर राज्य राजमार्गो को अपग्रेड करेगी।

इस बीच, असम सरकार ने 23 जनवरी को शिवसागर में प्रधानमंत्री की रैली के दौरान ध्वनि प्रणाली में गड़बड़ी के कारण की जांच के लिए एक उच्च-स्तरीय जांच समिति का गठन किया है। पांच-सदस्यीय समिति 15 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

शिवसागर जिला प्राधिकरण ने भी इसी मुद्दे पर एक जांच की थी, लेकिन जांच के नतीजों का अभी तक पता नहीं है।

असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव अप्रैल-मई में होने की उम्मीद है।  (आईएएनएस)

 


अन्य पोस्ट