राष्ट्रीय

अमरावती, 3 फरवरी | आंध्र प्रदेश राज्य निर्वाचन आयुक्त (एसईसी) निम्मगड्डा रमेश कुमार ने बुधवार को ग्रामीण स्थानीय निकाय चुनावों पर नजर रखने के लिए एक डिजिटल एप्लिकेशन (एप) 'ई वॉच' लॉन्च किया। कुमार ने वरिष्ठ अधिकारियों और मीडिया की मौजूदगी में एक बटन दबाकर एप लॉन्च किया।
राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) के सचिव कन्नाबाबू ने कहा, "कहीं से भी कोई भी व्यक्ति एप में चुनावी शिकायतों को दर्ज कर सकता है, जोकि यूजर फै्रंडली है।"
पावरपॉइंट प्रस्तुति का उपयोग करते हुए, अधिकारियों ने एप और इसकी कार्यक्षमता के बारे में बताया।
कन्नाबाबू ने कहा कि 'ई वॉच' या 'इलेक्शन वॉच' वेब पर और साथ ही मोबाइल एप पर उपलब्ध है और इस बात पर प्रकाश डाला गया है कि एक बार शिकायत दर्ज होने के बाद, कोई भी इसके साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता है।
कन्नाबाबू ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए एप विकसित किया गया है। (आईएएनएस)