राष्ट्रीय

सोशल वायरल. हम आपको आज एक ऐसे डरावने मोबाइल नंबर के बारे में बताने जा रहे हैं. इस नंबर को जिसने भी इस्तेमाल किया, मौत उसके घर पहुंच गई. इसे भूतिया फोन नंबर कहा जाता है. इसकी कहानी जानने के बाद शायद आप दोबारा अपना मोबाइल नंबर ना बदलें अथवा बदलें भी तो हजार बार सोचें. जिसने भी इस नंबर को इस्तेमाल किया, उसकी मौत हो गई. आश्चर्य की बात यह है कि यह सिलसिला 10 साल चला और आखिर में इस भूतिया मोबाइल नंबर को संस्पेंड करना पड़ा. तीन बार ऐसी घटनाएं हुई थीं. जिन तीन लोगों ने इस मोबाइल नंबर को खरीदा, उनकी मौत हो गई था.
यह घटना कुछ सालों पहले बुल्गारिया में घटी थी. इस नंबर को सबसे पहले मोबीटेल कंपनी के सीईओ ने खरीदा था. व्लादमीर गेसनोव ने 0888888888 मोबाइल नंबर को सबसे पहले खुद के लिए जारी करवाया था. व्लादमीर को इसके बाद कैंसर हो गया था और साल 2001 में उनकी मौत हो गई थी. माना जाता है कि कैंसर से मौत होने की अफवाह उनके दुश्मनों ने फैलाई थी, जबकि उनकी मौत की असली वजह वह मोबाइल नंबर था. व्लादमीर के बाद इस मोबाइल नंबर को डिमेत्रोव नामक कुख्यात ड्रग डीलर ने खरीदा था. इस नंबर को लेने के बाद डिमेत्रोव को साल 2003 में एक असेसन ने मार दिया था.
डिमेत्रोव के बाद यह नंबर बुल्गारिया के एक व्यापारी ने खरीदा था. व्यापारी को भी साल 2005 में इस नंबर को लेने के बाद मार डाला गया गया. तीन मौतें हो जाने के बाद इस नंबर को साल 2005 में हमेशा के लिए कंपनी द्वारा सस्पेंड कर दिया गया था.