राष्ट्रीय
सिक्किम : बर्फबारी में फंसे 5 लोगों को सेना ने बचाया
31-Jan-2021 9:21 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
गुवाहटी, 31 जनवरी | उत्तरी सिक्किम में हुए बर्फबारी में फंसे तीन ट्रक चालकों और उनके सह यात्रियों सहित पांच लोगों को बचाया गया, इसकी जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल पी खोंगसाई ने कहा कि सैनिकों ने शुक्रवार रात 9 बजे से 11 बजे के बीच उत्तरी सिक्किम के समदोंग और लाचेन के बीच एक दूरदराज के इलाके में भारी बर्फ में फंसे पांच व्यक्तियों को बचाया।
सेना के अधिकारी के मुताबिक, ये लोग समंद (सिक्किम) से सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) लौट रहे थे, लेकिन दो फीट से अधिक बर्फ के कारण फंस गए, जिससे ड्राइविंग बेहद खतरनाक हो गई।
सभी को सेना तके पोस्ट पर ले जाया गया, जहां उन्हें शिविर में रात के ठहरने के लिए दवा, भोजन और गर्म कपड़े उपलब्ध कराए गए। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे