राष्ट्रीय

भारत में कोरोना के 13 हजार नए मामले, 127 मौतें
31-Jan-2021 1:13 PM
भारत में कोरोना के 13 हजार नए मामले, 127 मौतें

नई दिल्ली, 31 जनवरी। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 13,052 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,07,46,183 हो गई। इसी दौरान कोविड-19 से 127 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मौतों का आंकड़ा बढ़ कर 1,68,784 हो गया। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को ये जानकारी दी। देश में पिछले 24 दिनों से कोरोनावायरस के मामले लगातार घट रहे हैं। दैनिक मामलों की संख्या 20 हजार से कम रिकॉर्ड की जा रही है। साथ ही मरने वालों की संख्या भी पिछले 34 दिनों में 300 से कम है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के मुताबिक, अब तक देश में 1,04,23,125 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 1,68,784 मरीज सक्रिय रूप से संक्रमित हैं। रिकवरी रेट 96.99 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है।

कुल दैनिक मामलों के 82 प्रतिशत अब केवल 6 राज्यों से सामने आ रहे हैं जिनमें केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक , छत्तीसगढ़ और गुजरात शामिल हैं। (आईएएनएस)
 


अन्य पोस्ट