राष्ट्रीय

सोना तस्करी मामले में 2 पूर्व शुल्क अधिकारी गिरफ्तार
29-Jan-2021 8:43 PM
सोना तस्करी मामले में 2 पूर्व शुल्क अधिकारी गिरफ्तार

नई दिल्ली, 29 जनवरी| एजेंसी ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अहमदाबाद में सोने की तस्करी के मामले में दो पूर्व कस्टम अधिकारियों और पांच अन्य निजी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने आरोपियों के आवासीय और आधिकारिक परिसर में इस सप्ताह के शुरू में छापेमारी भी की है।

सीबीआई ने अहमदाबाद के पांच निजी व्यक्तियों और दो सुपरिटेंडेंट्स ऑफ कस्टम्स, एयर इंटेलिजेंस यूनिट, सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के खिलाफ अहमदाबाद के सीमा शुल्क विभाग के प्रधान आयुक्त से शिकायत पर मामला दर्ज किया।

सीबीआई की एफआईआर में नामित सीमा शुल्क अधिकारियों की पहचान सोमनाथ चौधरी और सुजीत कुमार के रूप में की गई है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट