राष्ट्रीय

कश्मीर : सेना का घायल जवान शहीद
27-Jan-2021 8:00 PM
कश्मीर : सेना का घायल जवान शहीद

श्रीनगर, 27 जनवरी| दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) को निशाना बनाकर किए गए आईईडी विस्फोट में सेना का एक जवान शहीद हो गया और तीन अन्य सैनिक घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि कुलगाम के सुभानपोरा इलाके में आईईडी विस्फोट हुआ।

पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कम शक्ति वाले विस्फोटक और बॉल बेयरिंग के साथ एक अल्पविकसित आईईडी को स्कूल परिसर के अंदर एक खाली इमारत में लगाया गया था, जहां सेना के जवान नियमित रूप से विजिट करते थे।

पुलिस ने कहा, "आईईडी को संभवत: रात में आतंकवादियों द्वारा लगाया गया था। इस घटना में, 24 आरआर के चार जवान घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया। घायलों में से एक जवान को बचाया नहीं जा सका।"

पुलिस ने कहा, "इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है और तलाशी चल रही है।" (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट