राष्ट्रीय
कश्मीर आतंकवादी हमले में सेना के 4 जवान घायल
27-Jan-2021 2:02 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
श्रीनगर, 27 जनवरी | दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में गश्त कर रही सेना की एक टुकड़ी पर बुधवार को आतंकवादियों ने हमला कर दिया जिसमें सेना के 4 जवान घायल हो गए। अधिकारियों ने ये जानकारी दी। जानकारी के अनुसार हमला कुलहाम के खनबल क्षेत्र के शमशीपुरा में किया गया।
चारों घायल जवानों को इलाज के लिए श्रीनगर अस्पताल में भर्ती किया गया है।
सेना ने एक बयान में कहा, आतंकवादियों ने सेना की एक टुकड़ी पर ग्रेनेड से हमला किया। चार जवान इस हमले में घायल हुए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आगे उपचार के लिए श्रीनगर भेज दिया गया है।
सेना ने अतिरिक्त बलों को बुला लिया है और इलाके को सील कर दिया गया है। आतंकवादियों की तलाश के लिए अभियान जारी है। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे