राष्ट्रीय
ओडिशा में भ्रष्टाचार के आरोपों में 2 बीडीओ, एक जेई निलंबित
16-Jan-2021 9:32 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भुवनेश्वर, 16 जनवरी | ओडिशा सरकार ने शनिवार को दो ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (बीडीओ) और एक जूनियर इंजीनियर (जेई) को व्यक्तिगत घरेलू लैट्रीन (आईएचएचएलएस) कार्यक्रम में भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित कर दिया। एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि मलकानगीर जिले के चितरकोंडा ब्लॉक के लरीमन खारसेल, झारिगांव ब्लॉक के बीडीओ देवेंद्र बहादुर सिंह और झारीगांव के जेई सुनील सामल को सस्पेंड कर दिया गया है।
उन्हें पंचायती राज विभाग द्वारा निलंबित किया गया है।
खारसेल आईएचएचएल कार्यक्रम के निष्पादन में घोर अनियमितताओं में शामिल था, जबकि बहादुर और सामल स्वच्छ भारत मिशन के तहत आईएचएचएल कार्यक्रम के लिए आवंटित धन के कथित दुरुपयोग में शामिल थे। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे