राष्ट्रीय
इतना डाउनलोड हुआ सिग्नल कि चलना ही बंद
16-Jan-2021 9:01 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
वॉट्सऐप ने अपने प्राइवेसी के नियमों और शर्तों में बदलाव किया है जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग सिग्नल और टेलीग्राफ़ जैसे ऐप्स की ओर रुख़ कर रहे हैं.
इस बीच लाखों यूज़र्स के सिग्नल डाउनलोड करने की वजह से इसमें 'तकनीकी' गड़बड़ी आ गई. सिग्नल ने ट्विटर पर इसकी सूचना दी.
कई सिग्नल यूज़र्स ने बताया कि उन्हें मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों पर मैसेज भेजने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
इस बीच वॉट्सऐप ने अपने प्राइवेसी के नियमों और शर्तों में बदलावों की अंतिम तारीख़ (डेडलाइन) आठ फ़रवरी से बढ़ाकर 15 मई कर दी है (बीबीसी)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे