राष्ट्रीय

फ़ेसबुक इंक के व्हाट्सएप ने हाल ही में अपने 2 बिलियन यूज़र्स को, नई प्राइवेसी पॉलिसी के बारे में अलर्ट करना शुरू किया है, जिसमें कहा गया है कि अगर वे इस लोकप्रिय एप का इस्तेमाल जारी रखना चाहते हैं, तो उन्हें इसे स्वीकार करना होगा।
2021 की शुरूआत में नई शर्तों के एलान से तकनीक विशेषज्ञों और व्हाट्सएप के यूज़र्स में बेचैनी फैलना शुरू हो गई, जिससे प्रतिद्वंद्वी सेवाओं को एक सुनहरी मौक़ा मिलना शुरू हो गया और लोग बड़ी संख्या में व्हाट्सएप छोड़ने लगे।
व्हाट्सएप का कहना है कि यह परिवर्तन, अन्य फ़ेसबुक उत्पादों के साथ बेहतर तरीक़े से तालमेल बैठाने के लिए ज़रूरी है। व्हाट्सएप की नई पॉलिसी से दुनियाभर में व्हाट्सऐप के फ़ेसबुक के साथ यूज़र्स डाटा शेयर करने को लेकर बहस शुरू हो गई है।
व्हाट्सएप के नए नियमों से नाराज़ होकर बड़ी संख्या में यूज़र्स, सिग्नल और टेलीग्राम जैसे दूसरे एप्स पर अपना अकाउंट बना रहे हैं।
बड़े पैमाने पर नुक़सान होता देख, फ़ेसबुक ने अपने नियमों के बारे में सफ़ाई दी है। कंपनी का कहना है कि यूज़र्स के प्राइवेट मैसेज और कॉल्स पूरी तरह से सेफ़ रहेंगे, साथ ही एंड टू एंड एन्क्रिप्शन भी जारी रहेगा।
यहां हम व्हाट्सएप की नई यूज़र पॉलिसी पर एक नज़र डालते हैः
1. व्हाट्सएप को इसके बाद आपका डाटा फ़ेसबुक नेटवर्क के इंस्टाग्राम जैसे उत्पादों के साथ शेयर करने का अधिकार होगा, भले ही उसमें पहले से आपका खाता या प्रोफ़ाइल हो।
2. आपकी बातचीत एंड टू एंड एन्क्रिप्ट रहेगी, जिसका अर्थ है कि न सिर्फ़ व्हाट्सएप बल्कि फ़ेसबुक के दूसरे एप्स भी आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट, लोकेशन, वित्तीय जानकारी और दूसरा डाटा साझा कर सकते हैं। साथ ही साथ आपके फ़ोन की विशिष्ट पहचान और अन्य प्रकार का तथाकथित मेटाडाटा भी।
3. कहा जा रहा है कि फ़ेसबुक ने अधिक लाभ उठाने के लिए यह नियम बनाया है। 2020 की तीसरी तिमाही में फ़ेसबुक ने लगभग 21.5 बिलियन डॉलर विज्ञापनों से कमाए हैं, जबकि व्हाट्सएप में ऐसा कुछ नहीं है। कंपनी व्हाट्सएप पर अपने यूज़र्स की आदतों को जानकर, फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पर अधिक लक्षित विज्ञापन प्रदान करने में सक्षम होगी और व्यवसायों से व्हाट्सएप में उन वस्तुओं के लिए पैसा लेगी, जो इंस्टाग्राम में विज्ञापनों पर क्लिक किए गए थे।
व्हाट्सएप की नई नीतियों से नाराज़ तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोगान के कार्यालय और रक्षा मंत्रालय ने व्हाट्सएप को हटाने का एलान किया है। वहीं अरबपति एलन मस्क ने अपने 42 मिलियन ट्विटर इंक फ़ोलोवर्स को प्रतिद्वंद्वी ऐप सिग्नल के इस्तेमाल का सुझाव दिया है। भारी संख्या में नए यूज़र्स की आमद के कारण, 10 जनवरी को सिग्नल की पंजीकरण सेवा क्रैश कर गई। (/parstoday.com)