राष्ट्रीय

बिहार : टैंकर ने मारी बाइक को टक्कर, 3 युवकों की मौत
21-Dec-2020 1:01 PM
बिहार : टैंकर ने मारी बाइक को टक्कर, 3 युवकों की मौत

बेतिया, 21 दिसंबर | बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक टैंकर के बाइक में ठोकर मारने की घटना में बाइक पर सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नरकटियागंज में रेल ओवरब्रिज से उतरने के दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक को पीछे से आ रहे टैंकर ने पहले टक्कर मार दी और फिर तीनों युवकों को कुचल दिया। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

सभी मृतकों की उम्र 25 साल के करीब बताई जा रही है। सभी युवक एक बाइक पर सवार होकर हरदिया चौक की ओर जा रहे थे।

हादसे की सूचना पर शिकारपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद टैंकर का चालक और सहचालक फरार है। मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।(आईएएनएस)
 


अन्य पोस्ट