राष्ट्रीय
लखनऊ जू की सबसे बुजुर्ग बाघिन की मौत
17-Dec-2020 2:37 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
लखनऊ, 17 दिसंबर| लखनऊ जू की सबसे बुजुर्ग रॉयल बंगाल टाइगरेस इप्शिता का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। चिड़ियाघर के निदेशक आर.के. सिंह ने कहा कि यह उनके लिए बहुत बड़ा नुकसान है। 19 साल की यह बाघिन काफी समय से बीमार थी और उसने भोजन करना भी बंद कर दिया था। हालत बिगड़ने पर उसे जू के अस्पताल ले जाया गया था।
वहां के डॉक्टर उत्कर्ष शुक्ला ने कहा, "बाघों की सामान्य उम्र 15 से 18 साल के बीच होती है, जो इप्शिता ने पार कर ली थी।"
2009 में इप्शिता ने 4 शावकों को जन्म दिया था, जिसमें एक सफेद शावक भी शामिल है। इप्शिता और उनके साथी बाघ शिशिर को 2007 में ओडिशा के नंदनकानन जू से लखनऊ जू लाया गया था। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


