राष्ट्रीय

कश्मीर में आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ का जवान घायल
17-Dec-2020 2:07 PM
कश्मीर में आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ का जवान घायल

श्रीनगर, 17 दिसंबर | जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में गुरुवार को एक ग्रेनेड हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया। पुलिस ने कहा कि अनंतनाग जिले के बिजबेहारा शहर में अस्पताल के बाहर तैनात सुरक्षा बलों की एक संयुक्त पार्टी पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका।

पुलिस ने कहा, घायल सीआरपीएफ जवान की पहचान 40 बटालियन के पाटिल पद्माकर के रूप में हुई है जिसे इस हमले में चोटें आईं हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि, तलाशी के लिए इलाके को घेर लिया गया है।(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट