राष्ट्रीय

नई दिल्ली, 22 नवंबर। हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के मुताबिक यह साल बीते वर्ष की तुलना में अधिक ठंडा रहेगा. भारतीय मौसम विभाग के हवाले से अख़बार ने लिखा है कि प्रशांत महासागर में सक्रिय ला नीना धाराओं की वजह से समूचे विश्व में जाड़े के मौसम पर व्यापक असर पड़ेगा.
'ला नीना' के असर से भारत के पश्चिमोत्तर इलाके में सामान्य से अधिक ठंड पड़ती है. गौरतलब है कि 'ला नीना' प्रशांत महासागर की प्राकृतिक धारा है. जिनके असर से सर्दी के मौसम में तापमान में कमी आती है.
अख़बार ने मौसम विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव के हवाले से बताया है कि "पूरे जाड़े के मौसम के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से 2-2.5 डिग्री कम रहने के आसार हैं."
उनके मुताबिक, "10 दिसंबर के आसपास न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जो कि आम तौर पर 20 दिसंबर के बाद देखा जाता है. और दिन का तापमान भी दिसंबर के महीने में दिसंबर के शुरुआत में ही गिरने लगेगा."
शुक्रवार को दिल्ली में बीते 14 सालों के दौरान नवंबर के महीने का सबसे कम न्यूनतम तापमान (7.5 डिग्री) रिकॉर्ड किया गया है. हालांकि शनिवार को इसमें थोड़ी वृद्धि हुई और न्यूनतम तापमान एक डिग्री अधिक यानी 8.5 डिग्री सेंल्सियस रहा. हालांकि शनिवार को अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. (bbc.com)