राष्ट्रीय
राजद्रोह मामला : मुंबई पुलिस ने कंगना, बहन रंगोली को फिर दिया समन
18-Nov-2020 10:32 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 18 नवंबर| मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत, उनकी बहन रंगोली चंदेल और एक सहयोगी के खिलाफ फिर से नया समन जारी किया है। यह समन राजद्रोह समेत अन्य आरोपों से संबंधित पूछताछ के लिए जारी किया गया है। शिकायतकर्ता मुनव्वर अली साहिल ए सैय्यद के वकील रविश जमींदार ने बताया, "मंगलवार देर रात को जारी किए गए समन में, कंगना को 23 नवंबर को और रंगोली को 24 नवंबर को बांद्रा पुलिस स्टेशन के समक्ष पेश होने का आदेश दिया गया है।"
उन्होंने कहा, समन कंगना की सहयोगी अमृता दत्ता के खिलाफ भी इसी मामले में जारी किया गया है।
यह तीसरी बार है जब इनदोनों बहनों के खिलाफ समन जारी किया गया है। इससे पहले दो बार 26-27 अक्टूबर और बाद में 9-10 नवंबर को दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन दोनों बहनें अनुपस्थित रही थीं। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे