राष्ट्रीय

ओडिशा में बच्ची से रेप, हत्या
13-Nov-2020 10:46 PM
ओडिशा में बच्ची से रेप, हत्या

भुवनेश्वर, 13 नवंबर| ओडिशा के धनकनाल जिले में एक पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म और फिर पत्थर से कुचलकर हत्या करने का मामले सामने आया है। धनकनाल जिले में कनकदहदा पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत यह घटना खरखारी गांव में हुई।

नाबालिग लड़की गुरुवार शाम से लापता थी। शव को शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने पास के जंगल से बरामद किया।

परिवार के लोगों ने आरोप लगाया कि कुछ बदमाशों ने पहले उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी।

कामख्यानगर उप विभागीय पुलिस अधिकारी सुप्रसन्ना मलिक ने सूचित किया कि मामले में परिवार के सदस्यों की शिकायत के आधार पर एक एफआईआर दर्ज की गई है। आगे की जांच जारी है।(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट