राष्ट्रीय
बिहार की किस्मत, (या बदकिस्मत ?) खुलना शुरू..
10-Nov-2020 8:36 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बिहार में सुबह से विधानसभा चुनाव की मतगणना की तैयारी. पटना में ईवीएम मशीनों को निकलते हुए अफसर. बिहार के 38 ज़िलों में कुल 55 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. यहीं आठ बजे से वोटों की गिनती. चार ज़िलों में तीन-तीन मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. ये ज़िले हैं- पूर्वी चंपारण (कुल 12 विधानसभा सीटें) गया (कुल 10 सीटें) सिवान (आठ सीटें) और बेगूसराय (सात सीटें). (BBC/ANI)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे