राष्ट्रीय
आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाते आंध्र के 4 व्यक्ति गिरफ्तार
13-Oct-2020 6:44 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पणजी, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)| उत्तरी गोवा की जिला पुलिस ने आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाते हुए केंडोलिम के बीच विलेज से आंध्र प्रदेश के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। क्लांगटे पुलिस थाने के निरीक्षक नोलास्को रापोसो ने मंगलवार को कहा कि पुलिस ने सोमवार रात छापेमारी की, जहां से 15,785 रुपये, 32 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप और पांच लाख रुपये कीमत की मोबाइल कॉन्फ्रेंस बॉक्स बरामद की।
गिरफ्तार किए गए लोग कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर मैच पर सट्टा लगा रहे थे। इनकी पहचान अदीरी नागा राजू, इरिंकी वेंकट गणेश, पिठानी किशोर कुमार और रुद्र सूर्यनारायण राजू के रूप में की गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे