राष्ट्रीय

पत्‍नी ने पति को दी प्रेमिका से प्रेम संबंध रखने की छूट, जानिए वजह
24-Sep-2020 10:19 AM
पत्‍नी ने पति को दी प्रेमिका से प्रेम संबंध रखने की छूट, जानिए वजह

अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद में एक दिलचस्प मामला सामने आया है जिसे जानकार पर भी हैरान रह जाएंगे। आमतौर पर पति व पत्‍नी के बीच किसी तीसरे की मौजूदगी भी अमान्‍य है, लेकिन जब मसला प्रेम प्रसंग का हो और पत्‍नी ऐसे मामले के उजागर होने के बाद भी प्रेम प्रसंग जारी रखने की नसीहत देकर छोड़ दे तो किसी आश्‍चर्य से कम नहीं है। 

 दरअसल, मोबाइल की कॉल रिकॉर्डिंग से पति का एक अन्‍य महिला के साथ प्रेम प्रसंग का मामला उजागर हो गया। इसके बचाव में पति ने कहा कोरोना महामारी के चलते बिजनेस में घाटा लग गया और प्रेमिका आर्थिक मदद कर रही है। इस पर पत्‍नी बोली जब तक कर्ज नहीं उतर जाता प्रेम प्रसंग बनाए रखो। (sakshi)


अन्य पोस्ट