राष्ट्रीय
तमिलनाड़ु के मंत्री के निजी सहायक का अपहरण, बाद में छूटे
23-Sep-2020 7:05 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
चेन्नई, 23 सितंबर (आईएएनएस)| तमिलनाडु के पशुपालन मंत्री उडुमलाई के. राधाकृष्णन के एक निजी सहायक का कथित तौर पर बुधवार को अपहरण कर लिया गया, हालांकि बाद में अपहर्ताओं ने उन्हें रिहा भी कर दिया, जिसके बाद मामले पर जांच शुरू की गई है। पुलिस ने कहा कि तिरुपुर जिले के उडुमलाई से चार सदस्यीय गिरोह ने चाकू के दम पर कर्णन का अपहरण किया।
गिरोह ने कर्णन को एक गाड़ी में जबरन बिठाकर अपने साथ ले गए, जिसके बाद जांच के रूप में पुलिस ने वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसे देखते हुए अपहर्ताओं ने कर्णन को कुछ किलोमीटर की दूरी पर सड़क पर छोड़कर भाग खड़े हुए।
तिरुपुर पुलिस कर्णन से इस पर पूछताछ कर रही है, ताकि उनके हाथ कोई सुराग लग सके।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे