राष्ट्रीय

संसद परिसर में सांसदों का बयान लेने के लिए मोबाइल के उपयोग पर रोक
14-Sep-2020 9:09 AM
संसद परिसर में सांसदों का बयान लेने के लिए मोबाइल के उपयोग पर रोक

नई दिल्ली, 14 सितंबर (आईएएनएस)| सोमवार से मानसून सत्र शुरू हो रहा है। कोरोनावायरस के प्रकोप के मद्देनजर लोकसभा सचिवालय ने संसद भवन परिसर में मंत्रियों और सांसदों के लाइव टेलीकास्ट और बाइट के लिए मीडियाकर्मियों द्वारा मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। रविवार को जारी आदेश में कहा गया, "मीडियाकर्मी संसद भवन परिसर में कहीं भी मंत्रियों और संसद सदस्यों की बाइट लेने के लिए अपने मोबाइल फोन का उपयोग नहीं कर सकते।"

आदेश में कहा गया है, लाइव टेलीकास्ट के लिए मोबाइल फोन का उपयोग भी पहले की तरह प्रतिबंधित रहेगा।

"मीडियाकर्मी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।"

17वीं लोकसभा का चौथा सत्र सोमवार को सुबह 9 बजे से शुरू होगा।

हालांकि, 15 सितंबर से 1 अक्टूबर तक निचले सदन का समय 3 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगा। शनिवार और रविवार को भी तय समय अनुसार सत्र चलेगा।

राज्यसभा की बैठक सोमवार को दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक होगी, वहीं 15 सितंबर से बैठक का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक हो जाएगा।


अन्य पोस्ट