राष्ट्रीय

सीआरपीएफ जवान ने पत्नी की हत्या के बाद आत्महत्या की
13-Sep-2020 3:48 PM
सीआरपीएफ जवान ने पत्नी की हत्या के बाद आत्महत्या की

जम्मू, 13 सितम्बर (आईएएनएस)| केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने पहले अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या की और फिर अपनी साली को घायल कर दिया। इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

कांस्टेबल मदन सिंह सेक्टर हेडक्वार्टर में पोस्टेड था और जम्मू का रहने वाला था।

यह घटना शनिवार रात की है जब मदन अपने परिवार के साथ घर पर था।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि मदन ने पत्नी के साथ बहस होने के बाद उसे गोलीोरी और फिर खुद आत्महत्या कर ली।

सूत्र ने कहा, "मदन ने अपनी साली को भी गोली मारी। वह घायल है लेकिन खतरे से बाहर है। पूरे घटनाक्रम के दौरान मदन की आठ साल की बेटी मौजूद थी। "

मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।

सीआरपीएफ ने पूरे मामले के जांच के आदेश दिए हैं। यह पता लगाने की कोशिश रहेगी कि आखिरकार मदन सिंह ने परिवार को गोली क्यों चलाई।


अन्य पोस्ट